जहां पर iPhone यानी Apple अपना सुर्खियाँ बटोर रही है मार्केट में वही Xiaomi Redmi किसी से कम नहीं है वह भी नया टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आते रहते हैं अभी हाल में ही रेडमी का नया फोन लॉन्च वाला है जिसका मॉडल Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus है इसका फीचर लाजवाब बताया जा रहा है अगर कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा 50 एमपी + 8 एमपी + 50 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैश 20 एमपी फ्रंट कैमरा वही बैटरी 6200 mAh फास्ट चार्जिंग USB Type-C Port है, सबसे बड़ी बात है इस मोबाइल का 6200 mAh की बैटरी अभी तक कोई मोबाइल कंपनी नहीं दे रहा है
साथ में आप बेहतर एंड्रॉइड v14 परफॉर्मेंस ऑक्टा कोर (2.5 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.4 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) स्नैपड्रैगन 7 एस जेनरेशन 3 तथा 12 GB RAM और (Storage)स्टोरेज 256 GB, नॉन एक्सपेंडेबल वही इस्का डिस्प्ले 6.67 इंच (16.94 सेमी) FHD+, AMOLED 120 Hz रिफ्रेश रेट दे रहा है
Table of Contents
Key Specs
Feature
Details
Operating System
Android v14
Performance
Octa-core (2.5 GHz Single Core + 2.4 GHz Tri-core + 1.8 GHz Quad-core) Snapdragon 7s Gen 3
50 MP + 8 MP + 50 MP Triple Cameras with LED Flash
Front Camera
20 MP
Battery
6200 mAh with Fast Charging, USB Type-C Port
Storage
256 GB, Non-Expandable
SIM Support
Dual SIM (Nano + Nano)
VoLTE
Yes
Fingerprint Sensor
Yes
Glass Protection
Gorilla Glass
Other Features
USB OTG Support, Waterproof (IP68, IP69K)
Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus: आपको बेहतर RAM के साथ-साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन ‘गोरिल्ला ग्लास‘ और फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट, वॉटरप्रूफ (आईपी68, आईपी69के) यानी अब पानी का भी टेंशन खत्म हो गया है आप कहीं भी ले जा सकते हैं
रेडमी का यह मॉडल तीन रंगों में उपलब्ध है स्टार सैंड ग्रीन, मिरर पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक वही (Height)ऊंचाई 162.5 मिमी, (Width)चौड़ाई 74.7 मिमी, (Thickness) मोटाई 8.7 मिमी और (Weight) वजन 210.8 ग्राम में उपलब्ध है
रेडमी के किस मॉडल में कुल इंटरनल मेमोरी 256 GB UFS 2.2 तथा डुअल सिम (नैनो + नैनो) और नेटवर्क सपोर्ट 5G, 4G VoLTE, 3G, 2G है वही RAM 12 GB आपको मिलेगा जो मोबाइल हवा की तरह चलेगा
Launch/Release Date And Price
भारत में Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus की (Expected)अनुमानित (Price)कीमत ₹22,990 से शुरू होगी है, जबकी ये कीमत घट भी सकती है और बढ़ भी सकती है, ये (Market)बाजार पर निर्भर करता है आपको बता दें कि 26 सितंबर 2024 को – रेडमी नोट 14 प्रो प्लस चीन में लॉन्च हुआ था परंतु अभी तक भारत में लॉन्च होने का कोई आधिकारिक (Date)तारीख तय नहीं की गई है