Surya Grahan 2024 Time
साल 2024 के पहला सूर्य ग्रहण(Surya Grahan) कल लगेगा यानि 8 अप्रैल 2024 को, बताया जा रहा है है इस ग्रहण का प्रभाव भारत में बहुत काम देखने को मिलेगा वही पश्मि देशो में इसका प्रभाब देखने को मिलेगा अमेरिका में सूर्य ग्रहण का प्रभाब जयदा रहेगा
पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल यानि सोमबार के दिन भारतीय समय के अनुसार लगभग रात्रि 9:13 से सूर्य ग्रहण लगेगा और देर रात्रि 2:23 तक रहेगा इस बजाय से भारत में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा कुछ खगोल साश्त्री के कहना है यह सूर्य ग्रहण अमेरिका का कुछ हिस्से में स्पस्ट रुप से देखा जा सकता है
Table of Contents
Why does a solar eclipse occur(सूर्य ग्रहण क्यों लगता है)
अब हम समझते है सूर्य ग्रहण क्यों लगता ? सूर्य ग्रहण का होना सूर्य, चंद्रमा, और पृथ्वी की अवस्था के एक विशेष संयोग के कारण होता है। इस संयोग में, चंद्रमा पृथ्वी के और सूर्य के बीच आता है और इस प्रकार वह सूर्य के बीच आकार में आ जाता है, जिससे सूर्य का प्रकाश पूरी तरह से या आंशिक रूप से धब्बे के रूप में दिखाई देता है।
यह घटना केवल पृथ्वी के किसी विशेष क्षेत्र पर देखी जा सकती है, और इसका समय भी संदर्भानुसार बदलता है। सूर्य ग्रहण एक दिन के समयानुसार होता है और विशेष रूप से चंद्र या सूर्य के बीच की कोई रुकावट के कारण होता है।
सूर्य ग्रहण का होना एक रोमांचक घटना हो सकता है, और इसे वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है।
यह भी पढ़े-Top Technology Trends in 2024, 5G and AI
Where will the solar eclipse be seen(कहा दिखेगा सूर्य ग्रहण)
सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) को विभिन्न स्थानों पर देखा जा सकता है, लेकिन इसका दृश्यता स्थान और समय के अनुसार भिन्न होता है। सूर्य ग्रहण को देखने के लिए व्यक्ति को अपने स्थानीय एक्सपर्टों या वेबसाइटों से जानकारी प्राप्त करना चाहिए, जो उन्हें उपयुक्त समय और स्थान के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं। आमतौर पर, सूर्य ग्रहण को देखने के लिए लोग समुद्र तटों, पर्वत श्रृंखलाओं, और खुले खेतों जैसे खुले स्थानों पर जाते हैं जहां नक्शा शामिल हो सकता है।
इसके अलावा, कई लोग उच्च रूपांतरण स्थलों पर भी सूर्य ग्रहण को देखने के लिए जाते हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्य ग्रहण का प्रभाव इंडिया में बहुत काम देखने को मिलेगा वही अमेरिका के कुछ हिस्से में स्पस्ट रूप से देखा जा सकता है ।
What time will the solar eclipse occur (किस सयम लगेगा सूर्य ग्रहण)
सूर्य ग्रहण हर देश में ग्रहण का समय अलग होता है क्यू की यह देश के भौगोलिक स्तिथि पर निर्भर करता है वैसे भारत में इसका सयम इस तरह है जो साल के पहला सूर्य ग्रहण लगेगा सोमबार के दिन 8 अप्रैल 2024 को रात्रि 9:13 शुरू होगा और देर रात्रि 2:23 पे समाप्त हो जायेगा सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातो का रखे ध्यान
Keep these things in mind during solar eclipse (इन बातो का रखे ध्यान सूर्य ग्रहण के सयम)
धार्मिक मानयता के मुताबिक Surya Grahan को अशुद्ध माना जाता है ग्रहण के सयम हमे भगवान का नाम लेना चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान जरूर करना चाहिए हो सके तो गंगा जल का छिड़काव अपने घर और अपने उप्पर जरूर करे और देवी देवता के प्रतिमा को भी गंगा जल से धोना चाहिए यदि संभव है तो कुछ आप दान भी दे सकते है
How to see solar eclipse (सूर्य ग्रहण कैसे देखे)
सूर्य ग्रहण को यदि आप देखने को सोच रहे है आप को कुछ सावधानिया जरूर बरतनी चाहिए नहीं तो आप की आंखे ख़राब हो सकता है, कभी भी नग्न आंख से सूर्य ग्रहण को नहीं देखना चाहिए क्यू की इससे निकलने वाली हानिकारक किरणे आप के आंख की डैमेज कर सकते है हमेशा Surya Grahan को देखने के लिए ऑप्टिकल का प्रयोग करे या फिर टेलिस्कोप का इस्तेमाल कर सकते है
साल २०२४ के पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा यह खगोल बैज्ञानिक के मुताकिब Surya Grahan अटलांटिक, मेक्सिको, अर्टिक, उतरी अमेरिका ,कन्नडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और इग्लैंड के उतरी पश्मी छेत्र में दिखाई देगा परन्तु यह भारत में नहीं दिखाई देगा