Sadhguru Health Updates

Dinesh Kumar

Sadhguru Healths Updates: सद्गुरु जग्गी वासुदेव की दिल्ली में हुई ब्रेन सर्जरी

Sadhguru, Sadhguru Healths Updates

सद्गुरु स्वास्थ्य अपडेट

सद्गुरु जग्गी वासुदेव की दिल्ली में हुई ब्रेन सर्जरी, दरसल वो काफी संयम से बीमार चल रहे थे उनके ब्रेन दर्द में हो रहा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली की अपोलो हॉस्पिटल में भरती करवा दिया गया है

Sadhguru Health Updates
Photo-Social Media

आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके Brain में दर्द था, इसके बाबजूद उन्होंने अपने कार्यकर्म नहीं रोका साथ ही बता दू 17 मार्च को दिल्ली के जाने माने हॉस्पिटल अप्पोलो में भर्ती करवाया गया और फिर वही पर ब्रेन की सर्जरी हुई है अब बताया जा रहा है उनके तबियत ठीक है

सद्गुरु जग्गी जी को क्या हुआ था?

दरअसल पिछले 3 -4 हफ्ता से सद्गुरु जी की सिरदर्द की समस्या बहुत ज्यादा हो गया था फिर भी वे अपने कार्यकर्म में काफी सक्रिय रहा और एक भी प्रोग्राम स्थकित नहीं किया

यह भी पढ़े-Holi Quotes & Wishes in Hindi

बताया जा रहा है 8 मार्च को शिव रात्रि के दिन वो पुरे रात प्रोग्राम का आयोजन किया था और प्रोग्राम में वे खुद सक्रिय था लेकिन 15 मार्च को जब वो दिल्ली आया तब उसका दर्द काफी बढ़ चूका था यानि दर्द असहनीय हो गया था तभी दिल्ली के प्रशिद्ध हॉस्पिटल अप्पोलो में भर्ती करवाया गया और वही पर डॉक्टर के एडवाइस पर ब्रेन की जाच की गई जहां पर वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनित सूरी के देख रेख में तकरीवन शाम के 5 बजे पता चला की उनके मस्तिष्क में सूजन और ब्लीडिंग हो रहा है

Sadhguru को 2-3 हप्ते से हो रही थी ब्लीडिंग

स्प्रिचैल गुरु जग्गी जी को MRI के बाद पता चला की 2-3 सप्ताह से सूजन और ब्लीडिंग हो रहा था इसी बजाय से उनके ब्रेन में दर्द हो रहा था जिसके बाद तत्काल उन्हें हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया लेकिंग इसी बिच सध्गुरु ने बताया मैने अपने जीवन में एक भी प्रोग्राम कैंसिल नहीं किया है

Sadhguru Jaggi Vasudev
Photo-Social Media

जिसके बाद 17 मार्च के शाम डॉक्टर ने उन्हें सिटी स्कैन किया तभी पता चला की ब्रेन में सूजन बढ़ रही है तभी डॉक्टर के एडवाइस पर सद्गुरु के भर्ती होने के कुछ देर बाद ही उनको ऑपरेशन कर दिया गया और वो सक्सेसफुल रहा अब सद्गुरु तेजी से रिकवर हो रहा है

Neurologist Dr. Vinit Suri

PM मोदी ने सद्गुरु से की बात चित

PM नरेंद्र मोदी ने सद्गुरु से बात किया और उन्हें शीघ्र सही होने की कामना की PM मोदी ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के दिया वही सद्गुरु अब तेजी से रिकवर हो रहे है

वही सद्गुरु ने रिप्लाई करते हुये मोदी जी कहा-प्रिय प्रधान मंत्री जी, मुझे आपकी चिंता नहीं होनी चाहिए। आपके पास आचरण करने के लिए एक राष्ट्र है। आपकी चिंता से अभिभूत हूं, मैं ठीक होने की राह पर हूं। धन्यवाद🙏🏼-Sg

साथ ही साथ बता दे आप को आध्यात्मिक सद्गुरु का पूरा नाम सद्गुरु जग्गी वासुदेव है हलकी लोग उन्हें सिर्फ सद्गुरु के नाम से जानते है और वे ईशा फाउंडेशन के संस्थापक भी है उन्होंने अपने जीवन में बहुत सरे campaign चलाये है जैसे Save Soil, Save Life और भी बहुत कुछ उनके लाखो में नहीं करोड़ो में फोल्लोवेर्स है वोर्ल्ड वाइड लोग उनके हेल्थ को लेकर काफी चिंतित थे

लेकिंग सर्जरी होने के बाद उनके हेल्थ में काफी सुधार देखा गया है और उन्होंने खुद बताया पहले से अब माई सही हु

यह भी पढ़े-Holi Quotes & Wishes in Hindi

Leave a Comment