Madgaon Express Movie
Madgaon Express एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जो तीन दोस्त है और तीनो मिलकर ट्रिप का प्लान करते है फिर डिसाइड करता है गोवा जाने का फिर तीनो दोस्तों के जीवन में जो मादक पदार्थों की, तस्करी की दुनिया में एक अचानक मोड़ ले लेता है।
Madgaon एक्सप्रेस सिनेमा में 22 मार्च, 2024 को रिलीज होने जा रही है जो एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म काफी कॉमेडी है जो दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं साथ ही बता दूं आप को Madgaon Express फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और अभी तक सिर्फ यूट्यूब पर ऑफिशियल ट्रेलर को 26 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है लोग काफी पसंद कर रहे हैं इस फिल्म में कॉमेडी भी है
यह भी पढ़े-Swatantra Veer Savarkar Movie
Madgaon Express Movie Trailer
मडगांव एक्सप्रेस फिल्म में मुख्य किरदार प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और अविनाश तिवारी हैं इस फिल्म में सुपर डांसर गर्ल नोरा फतेही भी नजर आ रही हैं फिल्म को बेहतर बनाने के लिए लोकप्रिया अभिनेता उपेन्द्र लिमये और छाया कदम भी शामिल है
Madgaon Express Details
Attributes | Details |
---|---|
Film Name | Madgaon Express |
Actor | Prateek Gandhi, Divyendu Sharma and Avinash Tiwari |
Actress | Nora Fatehi |
Release Date | 22 March, 2024 |
Director | Kunal Kemmu |
Producer | Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar |
Writer | Kunal Kemmu |
Madgaon Express Movie’s Story
Madgaon Express फिल्म की बहुत दिलचस्प कहानी है इस फिल्म में तीन दोस्त होते हैं जिसका (Dream)सपना होता है कि हम बड़े हो कर गोवा घूमेंगे जायेंगे और तीनो मिलकर ट्रिप का प्लान करते है फिर डिसाइड करता है काफ़ी परेशानी के बाद वो तीनो दोस्त गोवा पहुँच जाते हैं लेकिन गोवा जाने का फिर तीनो दोस्तों के जीवन में जो मादक पदार्थों की, तस्करी की दुनिया में एक अचानक मोड़ ले लेता है। इसी पर आधारित यह फिल्म है इसमें आप को कॉमेडी भी देखने को मिल जाएगी और साथ ही बता दू इसका म्यूजिक दिया है अंकुर तिवारी, अगर देसाई और अजय-अतुल
Madgaon Express मूवी का कुल समय 143 मिनट और इस फिल्म का भाषा हिंदी रखा गया है इसका रिलीज डेट 22 मार्च 2024
यह भी पढ़े-Swatantra Veer Savarkar Movie
पूछे जाने वाले प्रश्न
- What is the story of Madgaon Express?
Ans – तीन दोस्तों की कहानी जिनका सपना होता है गोवा जाने की
2. Which Hindi movie is based in Goa?
Ans – गुमनाम जो 1965 में फिल्म आई थी जिसमें मुख्य किरदार कलाकार बिग बी अमिताभ बच्चन थे और दूसरी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस आ रही है जो 22 मार्च को रिलीज होगी
3.Why is Madgaon famous?
Ans – क्यू कि गोवा को (Commercial Hub)वाणिज्यिक केंद्र और प्रमुख धार्मिक केंद्र है जो काफी प्रसिद्ध है
4.मडगांव एक्सप्रेस फिल्म का दुनिया भर में कुल बजट
Ans – फिल्म का कुल बजट 50 से 60 करोड़ है
5. What is the time of Madgaon Express?
Ans -Start Date 10:40 बजे और 23:55 बजे मडगांव जंक्शन (MAO) पहुंचती है