purv rajpal satyapal malik

Dinesh Kumar

Jammu aur Kashmir ke Purv Rajyapal Satya Pal Malik: सत्यपाल मलिक

Jammu aur Kashmir ke Purv Rajyapal Satya Pal Malik

Satya Pal Malik (सत्यपाल मलिक) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर का राजपाल रह चुके हैं वह अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर के 10वें और आखिरी राज्यपाल के रूप में कार्य किया। सत्यपाल मलिक (BJP)बीजेपी पार्टी से एक राजनेता हैं जो पार्टी में एक अहम् भूमिका के रूप में काम किया लेकिन अब वह बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे चुका है

Purv Rajyapal Satya Pal Malik

Number 1 India

सत्यपाल मल्लिक का जन्म 24 July 1946 इसवी में हुआ था जो एक राजनेता के रूप में बीजेपी में शामिल था वह मेघालय और गोवा जैसे राज्य में राजपाल रह चुके हैं मलिक 30 सितंबर 2017 से 21 अगस्त तक बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं साथी साथ बता दूं सत्यपाल मलिक अलीगढ सीट से संसद भी रह चुके हैं जो कि बीजेपी की पार्टी में आता था

सत्यपाल समाजवादी पार्टी से भी चुनाव लड़े लेकिन हार गए थे उनकी पढ़ाई लिखी मेरठ के कॉलेज से हुई है सत्यपाल मलिक एकमात्र एक ऐसा राज्यपाल रहे जो जम्मू कश्मीर के Article 34ए को हटाने पर वहा वह कार्यरत थे

Photo-Social Media

सत्यपाल मलिक आजकल सुरखियों में खूब बने रहते हैं और वह (BJP)बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं साथी बता दूं कई दिन उसके घर पर सीबीआई का (Raid)छापा लगा ही रहता है

पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक का बयान

दरसल पुलवामा हमला हम सब भारतीयों के लिए एक बहुत ही दर्दनक घटाना था इस घाटना में लगभाग भारत के 40 सैनिक मारे गए थे बताया जा रहा है कि इसमे (Intelligence Bureau failure)इंटेलिजेंस ब्यूरो की विफलता रही है जो कि वहा के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बयान दिया थापुलवामा हमले पर क्या बोले सत्यपाल

वही भारत के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को खुफिया विफलता पर चुप रहने के लिए कहा था। पुलवामा हमला 2019 में हुआ था

Satyapal Malik CBI Raid(सत्यपाल मलिक पर सीबीआई छापेमारी)

एक रिपोर्ट के मुतबिक (Kiru Hydro Electric Project) किरू साइक्लोन इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में (Central Bureau Investigation)सीबीआई ने छापा मारा मालिक के कई ठिकानों पर छपामारी की करवायी चल रही है आज (22 February 2024 ) के दिन सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर छपा मारी है काहा जा रहा है कि उनके जो ऑफिस है उसमें भी छपेमारी हुई है

जब जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटा दिया गया था तब भी सत्यपाल मलिक के कार्यकाल के दौरन ही हटाया गया था उस समय जम्मू कश्मीर का वही राजपाल था इसी सबको सबको लेकर सत्यपाल मलिक हमेशा सुरखियों में रहते हैं

purv rajpal satyapal malik
Social Media

मोदी से क्यों हुआ था सत्यपाल आमिर का झगड़ा?

एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने बताया कि जब किसान कई महिनों तक धरने पर बैठे रहे आंदोलन करते रहे तो नरेंद्र मोदी से कहा कि किसानों से बात करनी चाहिए ना कि झगड़ा करनी चाहिए इसी बात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और राजपाल सत्य मलिक के बिच झगड़ा हो गई थी यानी आनाकानी हो गई थी सत्यपाल मलिक और आगे उन्हें बताया कि मुझे राज्यपाल रहते हुए मेरा एक बात नहीं सुना गया

Photo -Social Media

पुलवामा हमले पर क्या बोले सत्यपाल -सत्यपाल मलिक के अनुसर सीआरपीएफ के जवानों को जब जम्मू कश्मीर से श्रीनगर जाने के लिए चार (Aircraft)हवाई जहाज मांगे गए क्योंकि रोड के माध्यम से इतने सीआरपीएफ को जाना सही नहीं था और जो आवेदन गृह मंत्रालय में दिया था वो कई दिनों तक पढ़ा रहा है इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया और बाद में रिजेक्ट हो गया तभी सीआरपीएफ के जवानों को रोड के माध्यम से निकालना पर और इस तरह का घाटना हो गई थी जिसमें 40 जवान शहीद हो गए

मैं आशा करता हूं कि जो मैंने आर्टिकल लिखा है Purv Rajyapal Satya Pal Malik के बारे में आपको पसंद आया होगा यदि हां तो अपना कमेंट जरूर दीजिए और कंटेंट को शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद

यह भी पढें- Dhruv Rathee net worth:ध्रुव राठी नेट वर्थ

Leave a Comment