How to delete Facebook Account
डिजिटल जमाने में हर कोई सोशल साइट का आनंद लेना चाहता हैं लेकिन कुछ लोग ऐसा भी हैं जो सोशल मीडिया से बिलकुल छोड़ कर और अपने आपको इस सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर करना चाहते हैं लेकिन सवाल ये है फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें(How to delete Facebook Account) बहुत सारे लोगों को ये पता नहीं है कि फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करते हैं वो लॉगिन(Login) तो कर लेते है लेकिन परमानेंटली डिलीट करना नहीं आता
Table of Contents
फेसबुक अकाउंट को स्थायी रूप से हटाने का तारिका
कृपया ध्यान दें कि एक बार आपका अकाउंट स्थायी रूप से हट जाने के बाद, इसे पुनः सक्रिय(Active)नहीं किया जा सकेगा और आपका डेटा स्थायी(Permanently) रूप से हटा दिया जाएगा फिर आप लॉग इन नहीं कर पायेंगे
- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन(Login) करें जिसे आप हटाना(Delete) चाहते हैं
- फिर आपको सेटिंग(Setting) में जाना है, सेटिंग में जाएं: स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर(Right Side) स्थित ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें
- “सेटिंग्स और गोपनीयता”(Settings & Privacy) चुनें, फिर “सेटिंग्स” (Settings) पर क्लिक करें
- फिर फेसबुक बाएं हाथ के मेनू(Menu) पर “आपकी फेसबुक जानकारी”(Your Facebook Information) पर क्लिक करें
- अकाउंट निष्क्रिय करें और हटाएं”(Deactivation and Deletion) विकल्प पर क्लिक(Click) करें
- फिर आप को अकाउंट हटाएं(Delete Account) विकल्प को चुनें और फिर आगे बढ़ें और अकाउंट हटाएं(Continue to Account Deletion) पर क्लिक करें
- इसके बाद अकाउंट हटाएं” (Delete Account) बटन पर क्लिक करें
- अपने पासवर्ड को दर्ज करें और जारी रखें(Continue)पर क्लिक करें
- आख़िरी में आप को अकाउंट हटाएं (Delete Account) पर क्लिक करें
यदि आप फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो फेसबुक अकाउंट को हटाने का निर्णय लेने से पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपने अपना सभी महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप ले लिया है, क्योंकि एक बार एक बार डिलीट करने के बाद पुनः प्राप्त करना संभव नहीं हैं
बहुत सारे नए यूजर फेसबुक अकाउंट से जुड़ भी रहे हैं लेकिन कुछ लोग परेशान होकर ये सर्च कर रहे हैं कि फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें(How to delete Facebook Account) इसका मुख्य बजाय क्या हो सकता है
क्यों लोग अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं
लोगों का अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का बहुत सारे कारण हो सकते हैं हो सकता है उसकी निजता(Privacy) भंग हो रही हो या अनावश्यक विज्ञापन आ रहा हो
- अनचाही विज्ञापन और स्पैम –फेसबुक पर कई बार यूजर्स को अनचाही(Unwanted) विज्ञापनों और स्पैम का सामना करना पड़ता है, जिससे वे तंग आकर अपना अकाउंट डिलीट करने का निर्णय लेते हैं।
- प्राइवेसी की चिंता – आज के डिजिटल जमाने में प्राइवेसी को लेकर लोग काफी चिंतित हैं फेसबुक पर अक्सर यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी को ट्रैक और शेयर किया जाता है। कई लोग इस डेटा के उपयोग और संभावित रोकथाम को लेकर चिंतित रहते हैं, जिससे वे अपना अकाउंट डिलीट करने का निर्णय लेते हैं
- डेटा ब्रीच और हैकिंग –आप ने कई बार देखा होगा पिछले कुछ वर्षों में फेसबुक पर कई डेटा ब्रीच के मामले सामने आए हैं, जिसमें यूजर्स का निजी डेटा लीक हो गया। सुरक्षा की इस कमी के कारण लोग अपना अकाउंट हटाना सुरक्षित समझते हैं
- प्रोडक्टिविटी में सुधार-आजकल लोग सोशल मीडिया पर इतना व्यस्त रहते हैं कि खुद के काम भी भूल गए हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अधिक समय बिताने से प्रोडक्टिविटी में कमी आ सकती है। अपने समय और ध्यान को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए लोग फेसबुक से दूरी बनाना चाहते हैं
- सोशल मीडिया से दूरी-सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ध्यान भटकना, तनाव और चिंता जैसी समस्याओं से बचने के लिए कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का निर्णय लेते हैं
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के निर्णय के पीछे कई व्यक्तिगत और सुरक्षा से संबंधित कारण हो सकते हैं अब आप को समझ में आएगा कि लोग क्यों खोज करते हैं फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें(How to delete Facebook Account) कई लोग महसूस करते हैं कि वे फेसबुक पर वर्चुअल कनेक्शनों पर बहुत अधिक निर्भर हो गए हैं और अपने वास्तविक जीवन के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं
ये भी पढ़े –मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय का दौरा किया: बिहार की विरासत नालंदा विश्वविद्यालय