CUET UG 2024
CUET UG 2024 एग्जाम डेट पहले से ही जारी हो चूका है इक्छुक विद्यार्थी ने ऑनलाइन अप्लाई किया हुआ है उसी को करेक्शन करने के लिए पुनः विंडो ओपन है अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन कर सकता है वैसे एग्जाम डेट 16 मई से 31 मई 2024 तक चलेगा वह एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में एग्जाम होगा साथ ही बता दे आप को एग्जाम का भाषा अपने सुबिधा अनुसार सेलेक्ट कर सकते है
दिए गए भाषा में हिंदी, इंग्लिश,उर्दू ,बंगाली ,कनर, मराठी,मालयम,गुजरती ,ओड़िया ,पंजाबी ,तमिल ,तेलगु और असमिया भाषा शामिल है आप अपने सुबिधा के हिसाब से चुन सकते है और इसका पूंजीकरण प्रक्रिया 27 फेब्रुअरी 2027 से शुरू हो गया था
यह भो पढ़े – कर्पूरी ठाकुर: बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को मिला भारत रत्न
How to Correct CUET UG Form 2024 Online?
स्टेप बय स्टेप गाइड CUET UG Form 2024 यहाँ से आप करेक्शन कर सकते है
1 स्टेप विजिट ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in
2 स्टेप क्लिक ओन Sign In ऑप्शन
4 स्टेप आप को अपना एप्लीकेशन Id ,डेट ऑफ़ बर्थ या पासवर्ड डालना होगा
फिर आप को लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा
एक करेक्शन विंडो दिखेगा जहा २०२४ करेक्शन फॉर्म होगा वहा पर जा कर आप जो भी ककरेक्शन करना चाहते है कर सकते है
और करेक्शन करने के बाद सेव बटन पर जरूर क्लिक करे नहीं तो आप का प्रयास बिफल हो सकता है साथ बता दे आप को यदि आप चाहे तो स्क्रीन शार्ट या फिर पीडीऍफ़ डाउनलोड कर के रख सकते है जब तक की आप का एग्जाम टेस्ट हो हो न जय एक प्रूफ के तौर पर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज ही ये अपडेट दिया है जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रखा है CUET UG Form 2024 के लिए और आप को लगता है कोई मिस्टेक हुआ है तो आप जितना जल्द हो सके करेक्शन कर लीजिये क्यू की इसका विंडो पीरियड कुछ लिमिटेड टाइम तक ही ओपन रहेगा वही CUET UG Form 2024 का करेक्शन लास्ट डेट 7 अप्रैल 2024 रखा गया है
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंस के सुबिधा के लिए एडिशनल इंस्टीटूशन एंड कोर्सेस उपलब्ध करवा रहे है इस बार NTA ने दो अतिरिक्त कोर्स लॉन्च किया है पहला है टूरिज्म और दूसरा फैशन स्टडी जो आप करेक्शन के दौरान आप अपने चॉइस के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है
CUET UG 2024 का एग्जाम मई 15 से शुरू होगा जिसमे कुल 63 सब्जेक्ट है और एग्जाम आप 33 भाषा में दे सकते है और एग्जाम का मोड ऑनलाइन ही होगा
CUET UG 2024 का एडमिड कार्ड
CUET UG का नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एग्जाम लेता है और इसका एडमिड कार्ड मई के दूसरे सप्ताह रिलीज़ हो सकता है इसका अभी कोई आधिकारिक डेट अन्नोउंस नहीं हुआ है
इम्पोर्टेन्ट अपडेटस CUET UG का चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा भारत ने लोक सभा चुनाव भी है लेकिन इसके बजाय से स्टूडेंट का एग्जाम पर कोई असर नहीं होना चाहिये साथ में उन्होंने बताया एग्जाम 15 मई से 31 मई के बिच में ही होगा इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा
CUET UG 2024 का कितने Exam सेण्टर है?
CUET UG का एग्जाम 380 सिटी में होगा वही 26 सिटी और भी है जो इंडिया के बहार एग्जाम कंडक्ट करवाया जायेगा जिसमे लगभग 240 उनिवेर्सिटी के लिए स्टूंडेट का टेस्ट एग्जाम होगा
Great information about cuet exam…