Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti

Dinesh Kumar

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti:छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती भारत की राज्य महाराष्ट्र में एक त्योहार और सार्वजनिक अवकाश है के रूप में मनया जाता है यह त्यौहार 19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती मराठा साम्राज्य के पहले छत्रपति और संस्थापक के रूप में मनाया जाता है यह उत्सव अब संपूर्ण भारतवर्ष में बहुत ही लोकप्रिय है और सब मिलजुल कर मनाते हैं

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti
Photo -Social Media

ऐसा मन जाता है छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा साम्राज्य के पहले संस्थापक में से एक है उन्होंने ही मराठा साम्राज्य का नीव डाली थी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर साल 19 फरवरी को मनाया जाता है छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने अनुशासन और प्रशासनिक इकाइयों कि सहायता से एक सेना को संगठित किया था जो कि युद्ध कौशल में दक्ष और निपुण था छत्रपति शिवाजी महाराज (Guerilla Warfare)गोरिल्ला युद्ध में निपुण मन जाता है

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti
Photo -Social Media

ही इसकी शुरुआत की थी जो कि दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में काफी मददगार थे शिवाजी महाराज का इतिहास काफी अद्वितीय रहा है जिसे पढ़कर आप काफी प्रेरित होंगे और उससे बहुत कुछ प्रेरणा ले सकते हैं आप सिख सकते हैं अपने जीवन में उतार सकते हैं

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने राष्ट्रीयता की भावना के विकास के लिए शिवाजीराजे जन्मोत्सव (छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती) की शुरुआत की।छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय स्वाधीनता संग्राम में नायक के रूप में स्मरण किए जाने लगे

छत्रपति शिवाजी जी की जन्म जयंती काफी धुमधाम से मनाई जाती है महाराष्ट्र के हर कोने में अब तो ये भारतवर्ष में भी मनाने लगा है छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 19 फरवरी को हर साल मनाया जाता है

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti
Photo-Social Media

शिवाजी महाराज का जन्म 1630 में महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार नगर के पास हुआ था। उनके पिता का नाम शाहजी भोसले और माता का नाम जीजाबाई था। शिवाजी भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से संबंधित हैं इनका इतिहास काफी गौरवपूर्ण राहा है जो युवाओं को आज युग में प्रेरणा देता है

Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes

योद्धा यदी हो तो छत्रपति शिवाजी महाराज जैसा हो क्योंकि उनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं अपने जीवन में और अपने आप को उत्सा और ताकत से भर सकते हैं ऐसे थे छत्रपति शिवाजी महाराज

Chhatrapati Shivaji Maharaj quotes
Photo -Social Media

उन्होंने कभी अपने जीवन में हार नहीं माना निरंतर आगे बढ़ने की कोशिश की और उन्होंने पिछे मुरकर कभी नहीं देखा छत्रपति शिवाजी महाराज का गौरव पूर्ण इतिहास आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पहले थे

***** जय हिंद जय मराठा****

Leave a Comment