Cat Exam Date 2024

Dinesh Kumar

Cat Exam Date 2024: When is cat exam 2024

Cat Exam Date 2024, When is cat exam 2024

Cat Exam Date 2024

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थान में प्रवेश पाने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पूर्ण अवसर है यह परीक्षा IIM द्वार हर साल आयोजित की जाति है और यह देश भर में कई हजार छात्र और छात्रा इसमे भाग लें लेते हैं और परीक्षा देते हैं हर लोगों का सपना होता है कि देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज अहमदाबाद से एमबीए(MBA) करूँ

Cat Exam Date 2024

आईआईएम अहमदाबाद देश के सर्वोत्तम मैनेजमेंट स्कूल है जहां से लाखों छात्र हर साल एमबीए का टेस्ट एग्जाम देते हैं लाखों स्टूडेंट का सपना होता है कि आईआईएम से मैनेजमेंट करूँ

कैट परीक्षा 2024 की तिथि

Cat Exam Date 2024 परीक्षा के अधिकारी स्थिति अभी तक घोषित नहीं की गई है लेकिन परीक्षा नवंबर के अंतिम रविवार को आयोजित की जाति है अनुमान यह है कि इस बार भी परीक्षा 24 नवंबर 2024 को हो सकती है इच्छुक उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की इसका जो अधिकारिक वेबसाइट पर (iimcat.ac.in) प्रतिदिन रूप से अपडेट चेक करें और वहां से आपको सही जानकारी मिल सकती है बता दे कि कैट का जो अधिकारी परीक्षा तिथि है अभी घोषित नहीं हुआ है

परीक्षा की मुख्य विशेषताएं

  • परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधार टेस्ट(CBT) के रूप में आयोजित की जाती है
  • इसमें तीन सेक्शन होता है
  • वर्बल एबिलिटी और इंटेलिजेंस कॉम्प्रिहेंशन (VARC)
  • डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR)
  • क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)
  • और प्रत्येक सेक्शन में 40 मिनट का समय दिया जाता है

Eligibility(पात्रता) For Cat Exam –

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ कम से कम 50% अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 45%)अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

(Eligibility Criteria)पात्रता मानदंड(Description)विवरण
स्नातक डिग्री50% न्यूनतम (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: 45%)
अंतिम वर्ष के छात्रपात्र (Eligible)
पेशेवर डिग्री धारकCA/CS/ICWA धारक पात्र
आयु सीमाकोई ऊपरी आयु सीमा नहीं
कार्य अनुभवलाभदायक लेकिन अनिवार्य नहीं

Cat Exam Date 2024 कोई अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है कैट परीक्षा आईआईएम आयोजित करवाता है ऑल इंडिया लेवल पर आप को ग्रेजुएट होना जरूरी है और किसी भी विषय से ग्रेजुएट है तो कैट का एग्जाम दे सकते हैं इसका परीक्षा की तारीख अनाउंसमेंट होगा तो आप तक जरूर बताएंगे

  • कैट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2024 से शुरू होने की उम्मीद है
  • आवेदन पत्र आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in)पर उपलब्ध होगा
  • आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए लाभ ₹2400 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹1200

महत्वपूर्ण तिथियां (संभावित)

प्रक्रियातिथि
आवेदन शुरू होने की तिथिअगस्त 2024, पहला सप्ताह
आवेदन की अंतिम तिथिसितंबर 2024, अंतिम सप्ताह
एडमिट कार्ड जारीनवंबर 2024, दूसरा सप्ताह
परीक्षा तिथि24 नवंबर 2024 (अनुमानित)
परिणाम घोषणाजनवरी 2025

Cat Exam Date 2024 का संभावना तिथि अभी तक नहीं आई है कैट परीक्षा 2024 में सफ़लता के लिए नियमित अभ्यास की जरुरत है परीक्षा की तैयारी करते समय धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखें समय-समय पर परीक्षा की नवीनतम जानकारी के लिए अधिकारी वेबसाइट चेक करते रहना सही है सभी उम्मीदों को परीक्षा के लिए कठिन मेहनत करनी चाहिए क्यूंकी इसका शुल्क बहुत ही ज्यादा है और परीक्षा भी मुश्किल है

ये भी पढ़े –Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro Max

1 thought on “Cat Exam Date 2024: When is cat exam 2024”

Leave a Comment