Boycott Bollywood Trends
ये दिन आप ने देखा होगा सुना होगा बॉलीवुड को सोशल साइट ट्विटर, इंस्टाग्राम फेसबुक और याहू जैसे मेस्सेंजर वेबसाइट पर हैश टैग Boycott Bollywood Trends करता रहता है आज कल लोग बॉलीवुड से या आने वाली फिल्म को बॉयकॉट कर रहे है इसका मुख्य कारन नेपोटिस्म है
नेपोटिस्म यानि बॉलीवुड में कुछ लोग अपने परिचितों, परिवार या घटना-निष्कर्षों को प्राथमिकता देता है, भले ही वे विशेष योग्यता या क्षमता के आधार पर न हो और जो एक्चुअल टैलेंटेड लोग है जो वेल क्वालिफाइड है उसे बॉलीवुड नकारता है उसे कोई चांस नहीं मिलता है वही आज के युवा को खलता है जो युवा एक्टर बनना चाहता है जिसमे एक्चुअल टैलेंट है उसे बॉलीवुड में कभी एंट्री नहीं मिलता है
इसका सबसे बड़ा एक्साम्पल “शुशांत सिंह राजपूत” है जो लड़का बिहार से निकल कर बॉलीवुड जैसे इंडस्ट्री में अपना कदम जमा चूका था सुशांत सिंह राजपूत एक ग्रेट पर्सनल्टी स्टन्निंग, चार्मिंग और वैरी हैंडसम मैन था वो जितना ही सुन्दर था उतना ही उसका दिल नेक था उसमे ह्यूमैनिटी कर हम्बल था
Table of Contents
What is Nepotism (नेपोटिस्म क्या है)?
नेपोटिज़्म एक शब्द है जो विशेष व्यक्तियों को अन्य लोगों की सामाजिक या आर्थिक स्थिति में लाभ पहुंचाने के लिए अपने आधिकारिक पद का उपयोग करने की अभिव्यक्ति करता है। इसका मतलब है कि नेपोटिज़्म में व्यक्ति अपने परिचितों, परिवार या घटना-निष्कर्षों को प्राथमिकता देता है, भले ही वे विशेष योग्यता या क्षमता के आधार पर न हों।
यह भी पढ़े –Love Sex Aur Dhokha 2: LDS 2 Release Date
यदि एक पद या संस्थान की नियुक्ति, वितरण या उन्नयन में किसी व्यक्ति को उसके परिवार या अन्य संबंधित व्यक्तियों की सदस्यता के कारण फायदा होता है, तो उसे नेपोटिज़्म की संदेहात्मक प्रावधानता कहा जाता है।
जब इस प्रकार का नेपोटिज़्म किसी भी क्षेत्र में अधिक होता है, तो यह उस क्षेत्र के नेतृत्व और कार्य को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि यह अधिकतर योग्य और प्रतिस्थापनीय व्यक्तियों के रूप में प्रत्यायित नहीं करता है।
यहां तक कि किसी संगठन या प्रणाली में नेपोटिज़्म की कोई जगह नहीं होती है, यानी कि कोई व्यक्ति अपने संबंधों या संपर्कों के आधार पर नियुक्ति या उन्नयन में प्राथमिकता प्राप्त नहीं करता है। इससे उस संगठन या प्रणाली को नेपोटिज़्म से मुक्त समझा जाता है।
Why is Boycott Bollywood Trending (बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंडिंग क्यों है)?
पिछले कुछ वर्षो से देखा गया है बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंडिंग अपने चरम सिमा पर है बॉलीवुड के प्रति देश में गुस्सा और नफरत भरी नजर से देखा जा रहा है बॉलीवुड के अनाउंसमेंट होते ही बॉलीवुड के फिल्म को बॉयकॉट करने की आवाज उठने लगता है दूसरी ओर साउथ के फिल्म और साउथ के स्टार को बहुत ही ज्यादा महिमा मंडान किया जाता है
और इसका बजह साफ है बॉलीवुड की तरह साउथ में नेपोटिस्म बिलकुल नहीं है वह पैर टैलेंटेड नये लोगो को मौका मिलता है और वह अपना करियर का शुरुआत करता है सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेन्ड चल रहा है इसे लेकर मिशिगन यूनिवर्सिटी के टीम ने साथ मिलकर स्टडी की जिसमे चौकाने वाले तस्वीर सामने आया है
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेंटेड लोगो को नकरना फिल्म छीन लेना न्यूकमर को मौका नहीं मिलना ये सारे पहलु है जो सामने आया था बॉलीवुड में आप ने देखा होगा जिसका बाप एक्टर होता है यार फिर डायरेक्टर उसी का फॅमिली से एक्टर और स्ट्रेस बनता है
What is the second reason to boycott Bollywood (बॉलीवुड का बॉयकॉट करने का दूसरा बजह क्या है)
ऐसा देखा गया है बॉलीवुड के पास कोई यूनिक कंटेंट नहीं होता यानि बॉलीवुड के मूवी में स्टोरी की खाश कमी देखि गई ऐसा मन जा रहा है कंटेंट राइटर की कमी है जो यूनिक कंटेंट लिख सके वही आज के युवा एक्शन मूवी काफी पसंद करता है लेकिन बॉलीवुड के फिल्म में एक्शन की कमी है
वही साउथ के मूवी में जबदस्त एक्शन, डर्मा और सुपर स्टोरी होता है उनके पास बेस्ट कंटेंट राइटर और यूनिक तरीका है जो दरसक को काफी एंटरटेन करता है और इतना ही नहीं एक्शन से भरपूर होता है जबरदस्त डायलॉग और फिल्म के कहानी इतिहास पर आधारित होता है जो ऑडियंस को जयदा पसंद आता है
एक यही कारन भी है जो लोग बॉलीवुड को बॉयकॉट और साउथ के मूवी और फिल्म स्टार् को को लोग पसंद करते है और इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर नेपोटिस्म जीरो माना जाता है
Bollywood vs South Movie (बॉलीवुड VS साउथ मूवी)
Bollywood | South Movie |
---|---|
फुल ऑफ़ नेपोटिस्म | साउथ में जीरो नेपोटिस्म |
बेस्ट राइटर की कमी | यूनिक कंटेंट राइटर |
बॉलीवुड फिल्म में एक्शन की कमी | जबकि साउथ का मूवी एक्शन से भरपूर होता है |
बेस्ट स्टोरी स्टोरी की कमी | हमेशा बेस्ट स्टोरी |
यूनिक कंटेंट की कमी | यूनिक कंटेंट |
पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. Why has Bollywood gone down?
Ans – बॉलीवुड धीरे धीरे डाउन होते जा रहे है पिछले वर्ष के अपेक्षा 11 % की कमी आई है वही तेलगु फिल्म 12 से 14 % का कमाई में बढ़ोतरी हुई है और आप उप्पर दिए कंटेंट को पढ़ कर अच्छा से समझ सकते है
Q. Why is Bollywood facing a crisis?
Ans – बॉलीवुड में क्राइसिस का मुख्य कारन है यूनिक कंटेंट का न होना तथा नोप्टिस्म से भरा हुआ है और बेस्ट स्टोरी की कमी इसकी दूसरी बजह माना जाता है
Q. Is Bollywood ban in China?
Ans – बॉलीवुड का फिल्म चीन में पूरी तरह से बैन हो रखा है दरअसल चाइना और भारत के बिच में जब से बॉर्डर को लेकर टेंशन बढ़ा है तब बॉलीवुड फिल्म चाइना में बन कर दिया गया है
Q. Why are people boycotting Bollywood?
Ans – बॉयकॉट बॉलीवुड का बहुत सरे रीज़न है इसमें प्रमुख कारन है नेपोटिस्म, यूनिक कंटेंट की कमी फील में एक्शन कमी और हमेशा ट्विटर पर हैश टैग #BoycottBollywood ट्रेंड में रहता है
यह भी पढ़े – Boycott Bollywood Trends: क्यों बॉलीवुड के बॉयकॉट कर रहे है लोग ?