Article 370 Movie Review

Dinesh Kumar

Article 370 Movie Review:आर्टिकल 370 मूवी समीक्षा

Article 370 Movie Review:-

Article 370 Movie –आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त करता था जो भारत, पाकिस्तान और चीन के मध्य एक विवादित क्षेत्र था लेकिन 5 अगस्त 2019 को, भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के विशेष दर्जा को रद्द कर दिया था

Article 370 Movie Review
Photo -Social Media

अनुच्छेद 370 का ड्राफ्ट भारतीय संविधान सभा के सदस्य एन. गोपालस्वामी आयंगर ने तैयार किया था और इसे वर्ष 1949 में (Temporary Provision)अस्थायी व्यवस्था के रूप में संविधान में जोड़ा गया था।

यह भी पढ़ेDangal ki chhoti Babita Phogat ki nidhan:दंगल की छोटी बबीता फोगाट की निधन

Article 370 Movie Review: इसी आर्टिकल 370 पर एक फिल्म बनाई गई है जो आज के ही दिन रिलीज़ हुआ है जिसका नाम है आर्टिकल 370 बताया जा रहा है फिल्म काफी शानदार है वही कहानी की बात है जय तो ये आर्टिकल 370 पर आधारित है, आर्टिकल 370 एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जो आर्टिकल लगाने से लेकर हटाने तक की कहानी को दिखाया गया है इस फिल्म में यामी गौतम ने Intelligence Bureau(IB) का भूमिका निभाई है, प्रिया मणि PMO (पीएमओ) का अधिकारी बनी है और अरुण गोविल प्रधानमंत्री की भूमिका में हैं

Article 370 Movie collection
Article 370

आर्टिकल 370 एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जो कश्मीर के सुंदर बादलों में ये दिन कोलाहल होता जा रहा था जम्मू-कश्मीर में हिंसा बड़क उठती है, भीड़ बेकाबू हो जाता है

तभी पीएमओ सचिव स्वामी नाथन आर्टिकल 370 को रद्द करने की सोच लेते हैं एक गुप्त मिशन चलती है पुलिस बल तयनायत किया जाता है कश्मीर के सुन्दर वादियाँ में संवेदनाशील जगह पर सीआरपीएफ तयनायत किया जात है इस तरह एक बड़ी आंदोलन की शुरुआत हो जाता है

कौन कौन अभिनेता और अभिनेत्री है मुख्य किरदार में

Attributes Details
Movie Name Article 370
Artis Yami Gautam, Priya Mani, Arun Govil and Vaibhav
DirectorAditya Suhas Jambe
The creatorAditya Dhar
AuthorAditya Dhar
Release date Feb 23, 2024
PlatformCinema hall
Language Hindi
कश्मीर का सबसे ज्यादा फंडिंग सेन्ट्रल गवर्नमेंट से मिलता है ताकि वहां पर अमन चैन हो लेकिन कुछ भ्रष्‍ट ब्‍यूरोक्रेट और बड़े बड़े बिजनेसमैन अपनी जेब गर्म करा रहा है कश्मीर का विवादास्‍पद इकनोमिक का फयदा उठा रहा है

Article 370 Movie Collection Day 1

आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा यह्न एक पोलटिकल ड्रामा फिल्म है जो लोगों को बेहद पसदं आ रहा है वही पहले दिन के कलेक्शन की बात है तो आर्टिकल 370 कुल कमाई 5.75 है जो आप बोल सकते हैं काफी खुबसूरत शुरुआत है

Article 370 Trailer in Hindi

Article 370 Movie Review (आर्टिकल 370 मूवी रिव्यू )दिए गए वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं जो लोगों की पहली पसंद बन गया है यदि आप मूवी देखना चाहते हैं तो आप bookmyshow.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं इस फिल्म की बुकिंग बड़ी तेजी से हो रही है

FAQ

Q. 1 What is Article 370 in simple words?

Ans – अनुच्छेद 370 राज्य के स्थायी निवासियों के लिए कानून बनाने की क्षमता को स्वीकार करता है।यह जम्मू और कश्मीर राज्य की विशेष दरजा प्राप्त है

Q. 2 Article 370 box office collection

Ans – पहले दिन के कलेक्शन की बात है तो आर्टिकल 370 कुल कमाई 5.75 है

यह भी पढ़ेDangal ki chhoti Babita Phogat ki nidhan:दंगल की छोटी बबीता फोगाट की निधन

Leave a Comment