Bhool Bhulaiyaa 3
आने वाली हॉरर-कॉमेडी का उत्साह जनता में काफी देखा गया है इसका पहला (Sequel)सीक्वल 2007 में आया था जिसका यह फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई थी जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी बता दे की फिल्म का (Directed) निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और इसके हॉरर-कॉमेडी स्टाइल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था
वही इसके बाद “Bhool Bhulaiyaa 2” 2022 में आई कार्तिक आर्यन ने मुख्य भूमिका निभाई और ये भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही लोगो ने काफी पसंद किया और ये फिल्म भी कॉमेडी थी मुझे लगता है लोगो को हंसना काफी पसंद है और होना भी चाहिए इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था
Bhool Bhulaiyaa 3, 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है इसका भी निर्देशक अनीस बज्मी ने किया है”Bhool Bhulaiyaa 3” के बारे में कहा जा रहा है कि यह भी मिस्ट्री फिल्म है, हॉरर और कॉमेडी का (Mixed Up)मिलाया हुआ है और इसका ट्रेलर लोगो ने काफी पसंद किया है यूट्यूब पर इस फिल्म का कुल (Views)व्यूज 6.50 करोड़ से भी ज्यादा है वो भी 3 हफ्ते में ही
इस फिल्म में भी कार्तिक आर्यन फिर से मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वही वर्सेटाइल एक्ट्रेस विद्या बालन, माधुरी दीक्षित दिखेंगी इस बार की कहानी और भी रोमांच और रहस्यपूर्ण होने की उम्मीद है, जिसमें भूत-प्रीत के साथ कई अनदेखे किरदार और लाजवाब होंगे।
Table of Contents
Bhool Bhulaiyaa 3 Cast
भूल भुलैया 3 का कास्ट इस बार का बड़े ही मजेदार कास्ट किया गया भूल भुलैया 2 की तरह इस बार भी कार्तिक आर्यन फिर से मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वही वर्सेटाइल अभिनेत्री विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी तथा विजय राज और कॉमेडी का मशहूर किग “राजपाल यादव” नजर आएंगे
वही बिहार के लाल को भला कौन नहीं जानता है दरभंगा से संजय मिश्रा भी खूब हलचल मचाए हुए हैं साथ ही साइड रोल में अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा और अरुण कुशवाह एक्टर भी नजर आएंगे
विशेषता | विवरण |
---|---|
निर्देशक | अनीस बज़्मी |
लेखक | आकाश कौशिक |
निर्माता | भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी |
अभिनीत | कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी |
छायांकन | मनु आनंद |
संपादक | संजय सांकला |
संगीत | अंक: संदीप शिरोडकर गाने: तनिष्क बागची, सचेत-परम्परा, अमाल मलिक, आदित्य रिखारी, लिजो जॉर्ज-डीजे चेतस |
उत्पादन कंपनियां | टी-सीरीज फिल्म्स, सिने1 स्टूडियोज |
वितरक | एए फिल्म्स |
रिलीज़ की तारीख | 1 नवंबर 2024 |
कार्यकारी समय | 158 मिनट (Approximate 2 Hours) |
देश | भारत(India) |
भाषा | हिन्दी (Hindi) |
बजट | ₹150 करोड़ |
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date
हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया दिवाली के शुभ अवसर पर 1 नवंबर 2024 को रिलीज हो रही है जो कि धमाल मचा रहा है लोगों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि जो भूल भुलैया 2 था काफी हिट हुआ था जिसमें मेन कास्ट के रोल में कार्तिक आर्यन था लोगों को बहुत पसंद आया था और इसका आप टिकट BookMyshow पर भी बुक कर सकते हैं क्योंकि पहले से ही टिकट बुकिंग ओपन है और भी प्लेटफॉर्म है जहां से आप टिकट बुक कर सकते हैं और आप अपने दोस्त के साथ आनंद ले सकते हैं
Bhool Bhulaiyaa 3 Budget
कॉमेडी हॉरर फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 का कुल बजट आपके मन में जरूर आ रहा होगा कि कितने बजट का है फिल्म बनी है और कितने मिनट का है यानी ड्यूरेशन क्या है, इसका पूरा बजट कोई खास नहीं है इस फिल्म का कुल लगात 150 करोड़ है जबकी इसका Duration 2 घंटे 38 मिनट समय सीमा दे रखा है जहां आप हंस हंस कर लोटपोट होने वाले
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection
हॉरर कॉमेडी और ड्रामा भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जैसा कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबीक पहले दिन टिकट की बिक्री 17.12 करोड़ हुआ और भूल भुलैया का कुल कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर 35.50 करोड़ रुपये कमाए है जो की एक अच्छा कलेक्शन माना जाएगा
I just wanted to say that your article is remarkable. The clarity and depth of your knowledge are truly refreshing. May I subscribe to keep up with your future posts? Keep up the fantastic work!
Thanks for your comments plz visit again and recommend this website to your friends.
Ezippi I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.