BSNL 5G
भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) का लक्ष्य 2025 तक 5G सेवाओं को बड़े पैमाने पर लॉन्च करना है, जिससे देश के दूरदराज़ इलाकों में भी सस्ती और Highl Speed इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो सकेगी, BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) की स्थापना 1 अक्टूबर 2000 को भारत सरकार द्वारा की गई थी आप को बता दे अब BSNL 5G सेवाओं को लेकर तैयार है और देश में हाई-स्पीड इंटरनेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है
आपने देखा होगा जो टेलीकॉम सेक्टर की प्राइवेट कंपनी है जैसी (Airtel)एयरटेल और (Jio)जियो कंपनी जो टैरिफ बनाता है काफी महंगी है और दिन प्रतिदिन महंगा होते जा रहे हैं जो कि सब आदमी को Afford (जुटाना) करना संभव नहीं है इसलिए सबको देखते हुए भारत सरकार ने और BSNL कंपनी ने फैसला किया है कि हाई स्पीड इंटरनेट कम पैसे में कैसे मुहैय्या कराया जाए, उसी पर अभी BSNL काम कर रहे हैं और जल्दी मार्केट में उतरने वाला है।
Table of Contents
1. BSNL 5G के फायदे
- कम लागत – (Airtel)एयरटेल और (Jio)जियो कंपनियों की तुलना में BSNL 5G सेवाएं इतना नहीं कम कीमत पर मिलने की संभावना है, जिससे आम जनता तक इसकी पहुंच आसान हो जाएगी यानी मध्य और गरीब परिवार के लोग भी BSNL की सर्विस आसानी से चला सकेंगे
- उद्योगों में उपयोग -बीएसएनल का जो सर्विस अभी आ रहे हो काफी एडवांस लेवल होगा BSNL 5G का उपयोग स्मार्ट सिटी, हेल्थकेयर और ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में नए समाधान विकसित करने के लिए किया जा सकता है
- हाई स्पीड -इसके अलावा एयरटेल और जिओ की तरह बीएसएनल का भी इंटरनेट हाई स्पीड पर चलेगी जैसे आप अभी जियो और एयरटेल का इंटरनेट (Use) उपयोग कर रहे है इससे कहीं बेहतर होगा BSNL
- Customer Support (ग्राहक सहयता)– BSNL ने फैसला किया है कि एयरटेल और जियो की तरह 24*7 कस्टमर सपोर्ट मिलेगा ताकी यूजर्स को कोई दिक्कत ना हो
2. BSNL 5G कब (Launch)लॉन्च होगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के जनरल मैनेजर एल श्रीनु ने कहा था कि बीएसएनएल का 5G सेवाएं साल 2025 में शुरू होने की संभावना है यानी मार्च 2025 तक संभावना बताई जा रही है BSNL की 5G सेवाओं से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट की गति में बड़ा सुधार होने की संभावना है, जिससे डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी
इसके अलावा आपको बता दूँ BSNL ने 5G सेवाओं को लाने के लिए (Indigenous)स्वदेशी तकनीक का उपयोग करने और भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है भारत में 5G सेवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि घरेलू उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा
वही दूसरी तरफ BSNL के 5G नेटवर्क के लॉन्च से भारतीय दूरसंचार क्षेत्र काफी विकास होने की संभावना है अधिक हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं की उम्मीद है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां निजी कंपनियों की सेवाएं कम पहुंची हैं
3. BSNL 5G की प्रमुख विशेषताएं
- अधिक कवरेज– BSNL का 5G नेटवर्क भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को कवर करने का प्रयास करेगा वही डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो सकेगा
- (High Speed) तेज़ गति -BSNL का 5G के जरिए HD वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और अन्य डिजिटल सेवाओं को और बेहतर बनाएगी, वही इसका स्पीड 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलने की उम्मीद है
- (Indigenous) स्वदेशी तकनीक – साथ ही आप को बता दू BSNL 5G नेटवर्क के लिए (Indigenous Company) स्वदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिससे भारत में ही निर्मित उपकरणों और तकनीकों का उपयोग किया जाएगा
4. (How To Get BSNL 5G Sim)बीएसएनएल 5जी सिम कैसे लें
- नजदीकी BSNL स्टोर पर जाएं -आप अपने शहर या इलाके के नजदीकी BSNL कस्टमर केयर सेंटर या रिटेलर के पास जाएं साथ में जरुरी डॉक्यूमेंट सिम के लिये जरूर लाए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और पासपोर्ट साइज फोटो को साथ लेकर जाएं
- सिम एक्टिवेशन – सिम लेने के बाद BSNL की 5G सेवा को (Active)सक्रिय करने के लिए कुछ सरल निर्देशों का पालन करना होगा आप ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते हैं या SMS के जरिए 5G सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके बाद आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा
- पुराने सिम का अपग्रेड – यदि आपके पास पहले से ही बीएसएनएल का सिम है तो उसी सिम को आप 5जी में अपग्रेड करवा सकते हैं और 5जी का आनंद उठा सकते हैं।
- BSNL ऐप का उपयोग – यदि आप स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं तो आप बीएसएनएल के ऐप से भी बीएसएनएल का सिम 5जी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BSNL जल्द ही पूरे देश में अपनी 5G सेवाओं को शुरू करने जा रहा है जिससे (Users)यूजर्स को तेज इंटरनेट और बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी आप को बता दे की BSNL 5G सिम प्राप्त करने के बाद आपको 5G नेटवर्क का अनुभव करने के लिए 5G वाला मोबाइल फ़ोन की आवश्यकता होगी तभी आप 5G इंटरनेट हाई स्पीड का आनंद उठा सकते हैं
ये भी पढ़े- IRCTC New Rule: रेलवे ने बदला Reservation का नियम