देश हमारा
देश हमारा सबसे न्यारा
प्यारा हिंदुस्तान
ऊंचे ऊंचे पर्वत सुंदर
अपने पहरेदार
जल से सदा भारी है नदिया
देश बना गुलजार
झरने गाते गीत मनोहर
सुंदर मीठी तान
रंग-बिरंगे पंखों वाले
पक्षी करे कलोल
मोर पपीहा तोता कोयल
बोले मीठे बोल
हम भी इनके स्वर में स्वर भर
करे देश गुणगान
बारी बारी आते मौसम
नया रंग है लाते
गेहूं चना धान मक्का के
खेत खूब लहराते
फल फूलों के बाग़ बागीचे
धरती की है शान
सारांश
‘देश हमारा’ कविता बहुत ही लोकप्रिय कविता में से एक है जो कि हमने बचपन में पढ़ा था इसका भाव अर्थ यह है कि हमारा जो देश है बहुत ही प्यारा देश है और इसके जो पर्वत है काफी ऊंचे हैं और बहुत ही सुंदर है और जो पर्वत है हमें बाधाओं से रक्षा करती है और जो हमारे देश में नदियां हैं उसे सदा ही जल से भरा रहता है और जो झरना है उसको जो बहने की तारिका है उसका जो स्वर है काफी मीठे हैं हमारे देश में रंग बिरंगी के पक्षी मिल जाएगा आपको जो बहुत ही सुंदर और प्यारे हैं हमारा देश बाग़ बगीचों से भरा हुआ है यहां पर हर मौसम में हर तरह फसल उगते हैं जैसे गेहूं चना, धान और मक्का आदि देश का जो बगीचा है खेत, खलियान है भारत की धरती की शान है हमें गर्व होना चाहिए अपने देश पर
ये भी सुन्दर कविता पढ़े-Chidiyon Ka Sansar Poem: चिड़ियों का संसार कविता
Keep up the fantastic work! Kalorifer Sobası odun, kömür, pelet gibi yakıtlarla çalışan ve ısıtma işlevi gören bir soba türüdür. Kalorifer Sobası içindeki yakıtın yanmasıyla oluşan ısıyı doğrudan çevresine yayar ve aynı zamanda suyun ısınmasını sağlar.