IQOO 12 Pro

Dinesh Kumar

IQOO 12 Pro: Price & Launch Date In India, Full Specifications

IQOO 12 Pro, IQOO 12 Pro launch date in India

IQOO 12 Pro

बहुत ही धमाकेदार स्मार्ट फोन लॉन्च होने जा रहा है भारत में जिसका नाम IQOO 12 Pro है इस स्मार्ट फोन का सर्च वॉल्यूम गूगल पर सबसे ज्यादा है इसका फैन बेसबरी से इंतज़ाम कर रहे हैं इस मोबाइल का खास बात है इसका फ्रंट कैमरा 16MP तथा रियर कैमरा 50MP + 64MP + 50MP वही RAM 16GB और स्टोरेज 256GB साथ ही बता दे आप को बाकी मोबाइल में बैटरी क्षमता 5000mAh ही होती है लेकिन IQOO 12 Pro में बैटरी क्षमता 5100mAh है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) Android 14 है

IQOO 12 Pro

Key Specs

SpecificationDetails
Display6.78-inch (1440×3200)
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
Front Camera16MP
Rear Camera50MP + 64MP + 50MP
RAM16GB
Storage256GB
Battery Capacity5100mAh
OSAndroid 14
बता दें कि IQOO 12 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह मोबाइल फोन तीन कलर में उपलब्ध होगा ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में उपलब्ध कराया गया है वही iQOO 12 Pro, 120W हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो घंटो के काम मिनटों में पूरा कर सकता है

IQOO 12 Pro Price & Launch Date In India

मॉडल IQOO 12 Pro का कोई भी खास तारीख तय नहीं है, लेकिन इसका (Expected Date)अपेक्षित तारीख जरूर आ चुका है बताया जा रहा है IQOO 12 प्रो का (Expected Date) अपेक्षित तारीख 12 दिसंबर, 2024 रखा गया है जो भारत में मुख्य रूप से लॉन्च होगा इस मॉडल का स्पेसिफिकेशन इतना अच्छा होने के कारण लोग इस मोबाइल फोन का इंतजार कर रहा है

IQOO 12 Pro Full Specifications

इसकी कीमत अधिकतम ₹ 57,999.00 (सभी करों सहित) है लेकिन ये (Expected Date) अपेक्षित कीमत है इस मॉडल की कीमत इसके स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करेगी वही इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है वही दूसरी ओर iQOO 12 Pro में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.40 और एनएफसी शामिल होने की बात कही गई है।

IQOO 12 Pro Full Specifications
CategorySpecification
General
BrandiQOO
Model12 Pro
Release date12th December, 2024 (expected)
Launched in IndiaNo
IP ratingIP68
Battery capacity5100 mAh
Removable batteryNo
Fast charging120W HyperCharge
Display
Refresh Rate144 Hz
Resolution StandardQHD+
Screen size6.78 inches
TouchscreenYes
Resolution1440×3200 pixels
Hardware
Processorocta-core
Processor makeSnapdragon 8 Gen 3
RAM16GB
Internal storage256GB
Camera
Rear camera50MP + 64MP + 50MP
No. of Rear Cameras3
Front camera16MP
No. of Front Cameras1
Software
Operating systemAndroid 14
Connectivity
Wi-FiYes
GPSYes
BluetoothYes, v 5.40
NFCYes
ये भी पढ़े- Trending Hashtags for Instagram Reels: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं

iQOO 12 Pro मॉडल की कुछ खास बात है इसका डिस्प्ले 6.78-इंच टचस्क्रीन होगा वही रिज़ॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल (QHD+) होगा। iQOO 12 Pro में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन और इसकी रैम 16GB और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज होने की उम्मीद है

Q. IQOO 12 Pro release date

Ans – इसका कोई खास तारीख अभी तय नहीं हुई है परंतु (अपेक्षित तारीख) अनुमानित तारीख 12 दिसंबर, 2024 रखी गई है

Q. What is the price of IQOO 12 Pro?

Ans – बता दे कि IQOO 12 Pro का अपेक्षित मूल्य 57,999 रखा है जिसका स्टोरेज 256GB तथा RAM 16GB होगा

Q. How much is iQOO 11 Pro in China?

Ans – IQOO 12 Pro की कीमत चीन में भी वही थी, भारत से ज्यादा रखा गया था, इसकी कीमत 59000- 70000/- हजार के बीच रखी गई थी, बाकी इसका स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करता है

ये भी पढ़े- Boost Your Endurance: Top 5 Fruits to Enhance Stamina

9 thoughts on “IQOO 12 Pro: Price & Launch Date In India, Full Specifications”

  1. dodb buzz You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

    Reply

Leave a Comment