Pm Modi Oath
मोदी 3.0 की शुरुआत हो चुकी है, लगतार PM नरेंद्र दामोदर दास मोदी तीसरी बार लेंगे शपथ, पहली बार 2014 में PM बने और दूसरी बार उन्होंने 2019 में और अब 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, साथ ही बता दे आपको पहली दोनों बार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी लेकिन 2024 में मोदी ने यानी मोदी 3.0 में उन्होंने एक नारा दिया था कि ‘अब की बार 400 पार’ पर बीजेपी पार्टी इस बार इतना भी सीट नहीं जीत पाई कि सरकार तक बाना पाए
परंतू 2024 में भी मोदी की ही सरकार बन रही है क्यूंकि जो “INDIA” गठबंधन शुरू किया था वही नेता नीतीश कुमार जो बिहार के सीएम हैं वो India गठबंधन को छोड़ कर बीजेपी पार्टी में शामिल हो गया था तथा आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है
तभी मोदी ने 3.0 की शुरुआत की है और यह एक गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसका नाम मोदी 3.0 दिया है आज यानी रविवार के दिन (Pm Modi Oath)पीएम मोदी ने शपथ ली है जो बाहर से भी मेहमान के तौर पर पड़ोसी मुल्क के मेहमान को भी निमंत्रण भेजा गया था
ये भी पढ़े –How Many Countries Are There in The World: List of Countries Name
बता दे कि मोदी लगाकर तीसरी बार पीएम के लिए शपथ ली (Pm Modi Oath) है जो भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भी लगाकर तीसरी बार दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश का प्रधानमंत्री रह चुके हैं
Table of Contents
आजादी का 76 साल हो चुका है अभी तक नेहरू के बाद कोई भी प्रधानमंत्री लगतार तीन बार प्रधानमंत्री नहीं रहा है और वह सिर्फ़ दो ही नाम है पहला है नेहरू और दूसरा है मोदी जो लागातर तीसरी बार PM पद के लिए शपथ ली है
Pm Modi taking Oath ceremony 2024
मोदी एक ऐसा शक्स है जो गैर-कांग्रेसी होते हुए भी तीसरी बार पीएम पद का शपथ ले रहा है और अपना नाम इतिहास में दर्ज कर रहा है वह यह उपलब्धि हसील करने वाले जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरा प्रधानमंत्री होंगे जो गैर-कांग्रेसी हैं राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रीय भवन में समारोह की आयोजना किया गया है और द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित आज ही मंत्रिपरिषद का भी गठजोड़ किया जाएगा तथा वो लोग भी (Pm Modi Oath)शपथ लेंगे साथ ही राष्ट्रो कई शासनाध्यक्ष और कई देशो के राजदूत- उच्चायुक्त तथा कई देश को बड़े हश्तिया के साथ 8 हजार लोग इस इतिहासीक पाल का गवाह बनेंगे
कौन-कौन शपथ ले सकता है
साथ ही बता दे कि आप को भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेता का मंत्र बनना तय माना जा रहा है वही लोकसभा जीतने वाले और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी मंत्री पद का दबेदार माना जा रहा है सूत्रों के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान उन असयोगी में शमील है, जो नई सरकार के लिए हिस्सा हो सकता है।
तेदेपा के तीन जेडीयू के दो और अन्य सहयोगियों में एक-एक मंत्री पद की शपथ ले सकता है साथ ही बता दे शपथ ग्रहण से पहले आज सुबह मोदी राज घट जा कर महात्मा गांधी को नमन किया और फूल चढ़ाये
आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी 3.0 की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी शपथ लेंगे (Pm Modi Oath)देश के सर्वोत्तम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू के सामने और भी बड़े अधिकारी उपस्थित होंगे
सुरक्षा (Security)
एक रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से जी-20 जैसा कुछ किया गया है जहां परिंदा भी नहीं पड मार पाएगा रविवार को दिल्ली में हाई अलर्ट होगा