राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

Dinesh Kumar

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: रायबरेली और वायनाड से आगे चल रहे हैं राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024 Live News, राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

रायबरेली और वायनाड से आगे चल रहे हैं राहुल गांधी, वैसे रायबरेली कांग्रेस का गढ़ रहा है जब से देश आजाद हुआ है तब से आज तक वहा पर कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया है सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही परचम लहराया है वही आपको बता दे चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो गई है और आज का दिन बहुत ही अहम है भारत वासी के लिए क्यू की दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत में आज 2024 के चुनाव की गिनती जारी है राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 अब देखना ये है कि सरकार किसकी बनती है

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

लेकिन रायबरेली से कांग्रेस अभी तक तीन बार हार भी चुकी है पिछले तीन बार से सोनिया गांधी वहां से जिततेआ रही थी परंतू सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी को सोप दिया और बड़ी ही भावुक तरीके से वहा के पब्लिक को सोनिया ने समझाया था अब मेरा अपना बेटा राहुल को सोप रही हूं आप उनका ख्याल जरूर रखें और आप का ख्याल राहुल गांधी रखेगा

ये भी पढ़े –Modi 3.0, लोकसभा चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल

इसी बीच यानी आज वोटों की गिनती जारी है और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी दोनों जगह से आगे चल रहे हैं रायबरेली और वायनाड से परंतू गिनती अभी चल ही रहा है कुछ भी हो सकता है राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 का बड़ी ही दिलचस्‍पी होने वाला है क्‍योंकि राहुल गांधी दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका दावा है कि India गठबंधन इस बार जीत रहा है, वही दावा आप के प्रमुख हैं और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर रहे हैं दूसरी तरफ बीजेपी नेता और देश के प्रधानमंत्री का कहना है कि इस बार 400 पार पर क्या 400 पार करके पाएगा ये देखने की बात होगी

वायनाड से राहुल गांधी पीछे युद्ध जीत भी गया था काफी अच्छे वोट से लेकिन पहली बार रायबरेली से मैदान में है लेकिन राहुल गांधी का मुकाबला योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप से है

रायबरेली लोकसभा सीट के उम्मीदबार

Number Candidate Name Party
1Rahul Gandhi Congress
2Dinesh Pratap Singh BJP
3Thakur Prasad Yadav Baspa
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024, रायबरेली का यह सीट काफी चर्चा में बना हुआ है दुनिया का नजर इस सीट पर है पर अभी वोट काउंटिंग के मुताबित राहुल गांधी रायबरेली से आगे चल रहा है

कुल कितना मतदान हुआ था रायबरेली में

रायबरेली एक चर्चित सीट से एक है 2024 का लोकसभा चुनाव में कुल 58.12 फीसदी वोटिंग हुई है वही 20219 में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई थी वही दोनो की तुलना की जाए तो कम होगा 1.78 फीसदी ज्यादा हुआ वोटिंग इस बार हुआ है जबकी 2019 में सोनिया गांधी रायबरेली से उम्मीदबार थीं सोनिया गांधी का स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा है, इसी बहाने लोकसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया, लेकिन वह अब राज्य सभा का रास्ता चुन ली और राजस्थान से वह राज्यसभा का सदस्य है

वायनाड सीट पर राहुल गांधी

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 का गिनाती जारी है राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली यानी दोनो जगह से आगे चल रहा है उनके फॉलोअर्स हैं अभी मिठाई बताना शुरू कर दिया है लेकिन जंग अभी बाकी है कुछ भी हो सकता है क्यू की काउंटिंग जारी है साथ ही बता दे आप को रायबरेली सीट से सोनिया गांधी लगाकर जीत रही थी पर वोट धीरे धीरे कम हो रहा था यानी 2009 में 3.71 मिलियन, 2014 में 3.52 मिलियन और 2019 में वो 1.68 मिलियन वोट से ही जीते थे तो आप इस वोट के माध्यम से अंदाज़ा लगाया जा सकता है

ये भी पढ़े – Milk Price Hike: चुनाव नतीजों से ठीक एक दिन पहले दूध के दाम में बढ़ोतरी

Leave a Comment