Modi 3.0, लोकसभा चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल

Dinesh Kumar

Modi 3.0, लोकसभा चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल

Modi 3.0

मोदी 3.0: नई उम्मीदें और चुनौतियां

मोदी 2014 में पहली बार लोकसभा के चुनाव जीत कर दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री बने थे, संपूर्ण भारत में चुनाव के प्रचार बड़ी ही जोर शोर से किया था साथ ही बत्ता दे पब्लिक बदलाव भी चाहता था क्यूंकि कांग्रेस सरकार से ऊब चुका था, कांग्रेस लगभग 60 साल तक देश में शासन किया था लोग बदलाव चाहते थे उसी बीच में मोदी ने 1.0 की शुरुआत की और 2014 में लोकसभा के चुनाव जीत भी गया और इस तरह देश में भारतीय जनता पार्टी (BJP)की सरकार बन गयी मोदी के नेतृत्व में फिर 2019 में मोदी 2.0 की बारी आई

Modi 3.0, लोकसभा चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल

यानी 2019 में फिर लोकसभा के चुनाव हुए विपक्ष ने अपना पूरा प्रयास किया लेकिन मोदी 2.0 को नहीं हरा सका और एक बार फिर बीजेपी ने सरकार बना ली जिसका नाम दिया गया मोदी 2.0

अब बारी है 2024 के चुनाव की, जो पूरे देश में चुनाव की प्रक्रिया ख़त्म हो गई है 4 जून 2024 का लोकसभा चुनाव का नतीज़ा आने वाला है वही विपक्ष ने इस बार अलग नीति बनाई है सिर्फ और सिर्फ मोदी को हराने के लिए सभी विपक्ष ने एक संगठित पार्टी का गठन किया है जिसका नाम दिया है “INDIA” गठबंधन क्योंकि जो देश भर के छोटे पार्टी और बड़े पार्टी सब एक साथ एकजुट हुए हैं और उनका कहना है कि इस बार मोदी 3.0 नहीं बनेगा

आपको बता दे India गठबंधन का कहना है हम लोग इस बार जीत रहे हैं वही दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के दिगज्ज नेता मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का कहना है हम लोग एक बार फिर से सरकार बनने जा रहे हैं जिसका नाम बीजेपी ने दिया है Modi 3.0

अब देखने की बात है की नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभाली है या नहीं क्यू की अगर (Exit)एग्जिट पोल की माने तो हर जगह बीजेपी जीतते नजर आ रहे हैं वही आपके नेता और प्रमुख अरविंद केजरीवाल का कहना था कि एग्जिट पोल फर्जी है इस पर हम विश्वास नहीं करते हैं

ये भी पढ़े – Narendra Modi Meditation: How to go Vivekanand Rock Memorial in Kanyakumari

Leave a Comment