Holi Quotes & Wishes in Hindi
Holi- होली एक ऐसी त्यौहार है जो बच्चो से लेकर बड़े लोग तक इंडिया के कोने कोने में बड़ी धूम धाम से मानते है होली यानि (Festival of Color)रंगो का त्यहार है होली आते ही सबसे पहले पकवान की याद आते है जो हर घर में उस दिन तरह तरह के पकवान बनाते है
होली सचमुच रंगो का त्योहार माना जाता है यह पर्व अपनेपन और भाईचारा का सबसे पवित्र हिन्दू धर्म का त्यौहार माना जाता है, होली भारत का अत्यंत प्राचीन पर्व में से एक है यह त्यौहार हमेशा वसंत की ऋतु में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते है धार्मिक ग्रंथो के अनुसार होली बुराई पर अच्छाई की जीत भी कहा जाता है यही होली का सच्चा परिभाषा है
Holi Quotes & Wishes
“होली आई रंगो की पिचकारी लाईं
साथ में सच्चाई भी लाइ आओ सभी
मिलकर मनाये ये रंगो की ये हैप्पी होली “
यह भी पढ़े-Savitribai Phule: भारत की प्रथम शिक्षिका
हम होली क्यों मनाते है ?
होली के बारे कई सारे कहनियाऔर कबिताये लिखे गए है जिसमे से सबसे प्रमुख होलिका दहन को माना जाता है, धार्मिक ग्रन्थ के अनुसार ऐसा माना जाता है हरिण्कश्यप एक क्रूर राक्षश था उसी का एक बहन थी जिसका नाम होलिका थी हरिण्कश्यप को एक परम प्रतापी पुत्र थे जिनका नाम प्रहलाद था वो भगवन विष्णु के परम भक्त थे पुरे दिन उनही के भक्ति में लीन रहते थे लेकिंग उनके पिता को ये चीज भाता नहीं था हरिण्कश्यप का कहना था की मैं ही भगवन हु तुम मेरे पूजा किया करो लेकिंग ये चीज भक्त प्रहलाद को पसंद नहीं था
वो कई बार कह चुके थे अपने पिता से आप भगवन नहीं है लेकिंग उनका एक नहीं माना आखिर कार भक्त प्रहलाद को बहुत सारे यातनाये दिए गए लेकिन वो टस से मस नहीं हुआ फिर हरिण्कश्यप ने उन्हें जान से मारने की ठान ली फिर अपने सहायता के लिए उन्होंने अपने बहन होलिका को बुलाया और उससे आग में लेकर बैठने को कहा क्यूकी होलिका को विशवास था की मै आग में नहीं जलूँगी ठीक वैसे ही करती है जो की होली से ठीक एक दिन पहले का दिन था और भक्त प्रहलाद को लेकर वो आग में बैठ गई
भक्त प्रहलाद परम प्रतापी थे उन्हें पूरा विशवास था भगवन पर तभी भगवन विष्णु उन्हें (Save) बचा लेते है इस तरह भक्त प्रहलाद बच जाते है और होलिका आग में जलकर राख बन जाती है तभी से ये घटना चलती आ रही है और सभी लोग होलिका दहन भी मनाते है होली से ठीक एक दिन पहले तभी कहा जाता है की बुराई पर अच्छाई की जीत
Holi Quotes & Wishes
होली एक ऐसा त्यौहार है जो समाज में भाईचारा को बढ़ावा मिलता है होली के दिन चाहे आप से कितना भी बैर हो उस दिन हर कोई एक दूसरे से होली खेलते है आपस में गले मिलते है एक दूसरे को मिठाई बाटते है इतना ही नहीं सभी लोग अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली को होली कोट्स एंड विश शेयर करते है एक दूसरे से प्रसन्ता प्रकट करते है
इन्ही सब देखते हुए आप लोगो के लिए Holi Quotes & Wishes निचे दिया गया आप अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली को शेयर कर सकते है
Holi Quotes & Wishes No.1
“होली आइ होली आइ
रंग बिरंगे बच्चो की टोली आइ
होली है सबसे निराली
होली की इस साल अगल है पिचकारी
मुबार हो आप को होली की तैयारी”
Holi Quotes & Wishes No.2
“मथुरा की फुलमार होली
वृन्दावन की लठमार होली
रंगों की आई फुहार
मुबारख हो होली का त्योहार”
Holi Quotes & Wishes No.3
“जला दो सारी बुराइयाँ,
अपना लो सारी अच्छाईयाँ,
मुबारख हो होली की रंगीलियाँ”
Holi Quotes & Wishes No.4
“रंगो की है ये होली
बच्चो की टोली
मुबारक हो आप को हैप्पी होली”
Holi Quotes & Wishes No.4
“राधा कृष्ण की होली
मथुरा की रंगगोली
मुबारक हो आप को हैप्पी होली”
Holi Quotes & Wishes No.6
“होली है आई
ले कर रंग भरी पिचकारी
नया सन्देश है लाई
ये है रंग बिरंगे होली लाई”
Holi Quotes & Wishes No.7
“होली का ये प्यारा त्यौहार
खुशिया लाये हजार
आप के जीवन में हो उमनाद
मुबारक हो होली का त्यौहार”
Holi Quotes & Wishes No.8
“बच्चो की होली
बड़ो की रंगोली
बुजुर्गो की मन टटोली
आप सभी को हैप्पी होली”
Holi Quotes & Wishes No.9
“पापा ने पिचकारी लाये
मम्मी ने लाइ गुलाल
दादा ने मिठाई लाये
दादी ने आशीर्वाद
मुबारक हो होली का त्यौहार”
Holi Quotes & Wishes No.10
“कृष्ण के संग हम होली खेले
राधा के संग नाचे हम
रंग लाओ गुलाल लाओ
होली खेले हम एक दूसरे के संग”
होली भारत के सभी राज्य में अगल -अगल तरीको से मनाया जाता है कही पर लटमार होली होती है तो कही पर होली गुलालों से खेली जाती है होली एक ऐसा शब्द भी है जिसे पवित्र का दर्जा दिया है होली एक हंसी ख़ुशी का भी त्यौहार है इंडिया के पडोसी देश नेपाल भी बड़ी धूम धाम से होली मनाया जाता है
होली पर कई तरह के गानेऔर जोगीरा भी प्रचलित है और Holi Quotes & Wishes in Hindi ऐसा माना जाता है भगवन कृष्ण और माता राधा भी द्वापर युग में होली खेले थे तब से भी होली का पर्व मनाया जाता है
पूछे जाने वाले प्रशन
What is the story behind Holi?
Ans – इसके पीछे काफी लम्बी कहानी है उप्पर दिए गए कंटेंट में आप पढ़ सकते है वैसे होलिका प्रहलाद को मरना चाहती थी लेकिन ऐसे नहीं हुआ वो खुद आग में जलकर रख हो गये
Why is Holi celebrated with colors?
Ans – ऐसा माना जाता है भगवन कृष्ण और माता राधा भी द्वापर युग में होली खेले थे तब से भी होली का पर्व मनाया जाता है स्नेह और प्यार का प्रतिनिधित करता है जो कभी राधा और कृष्ण खेलते थे
When and why Holi is celebrated?
Ans – होली हमेशा बसंत पूर्णिमा के दिन बसंत ऋतु में खेला जाता है ऐसा माना जाता है भगवन कृष्ण और माता राधा भी द्वापर युग में होली खेले थे तब से भी होली का पर्व मनाया जाता है
Holi festival essay
यह भी पढ़े-Savitribai Phule: भारत की प्रथम शिक्षिका