Char dham yatra

Dinesh Kumar

The best time to visit Kedarnath Dham:केदारनाथ जाने का सही समय

The best time to visit Kedarnath Dham

हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर, केदारनाथ धाम, भारत के राज्य, उत्तराखंड में स्थापित है, जो काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध मंदिर है, जो साल में कुछ महीनों तक ही खुले होते हैं। केदारनाथ धाम उत्तराखंड के जिला रुद्रप्रयाग में स्थित है जहां हर साल लाखों की सांख्य में श्रद्धालु जाते हैं शिव भगवान के दर्शन के लिए और शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए, कई लोग की ऐसी मान्यता है कि शिव भगवान वहां मौजूद हैं

Kedarnath Dham
Photo-Social Media

केदारनाथ धाम जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून तक माना जाता है क्यू की इस समय मौसम का तापमान आमतौर पर 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है ये वो महीने हैं जब चार धाम यात्रा शुरू होती है एक मान्यता के हिसाब से हर साल महाशिव रात्रि के दिन ही केदार नाथ धाम खुल जाता है श्रद्धालु के लिए

यह भी पढ़े-Top 10 Tourist Places in India:भारत के शीर्ष 10 पर्यटक स्थल

महाशिव रात्रि हर साल मार्च महीने में मनाया जाता है जो हिंदुओं की एक बहुत ही पवित्र त्योहार में से एक है हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और पंच केदार में से भी एक है।

Kedarnath
Photo-Social Media

केदारनाथ धाम में देशभर से तीर्थयात्रियों की भीड़ लगी रहती है। बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ-साथ चार धाम यात्रा श्रद्धालुओ का नशीब होता है बद्रीनाथ और केदारनाथ तीर्थ स्थल काफी प्रसिद्ध स्थल में से एक है

History of Kedarnath Dham:केदारनाथ धाम का इतिहास

अगर केदारनाथ नाथ धाम की इतिहास की बात की जय तो ऐसा मन जाता है कि मंदिर का निर्माण महाराज पांडव के पुत्र महाराजा जन्मेजय ने करवाया था लेकिन लोगो का अलग मत भी है कुछ लोगों को मनाना है कि यह आठवीं सदी में मंदिर बनाया गया था, यह मंदिर लगभाग 1200 साल से भी ज्यादा पुराना है बद्रीनाथ और केदारनाथ प्रसिद्ध स्थल में से एक है

यह भी पढ़े-Top 10 Tourist Places in India:भारत के शीर्ष 10 पर्यटक स्थल

लगे हाथ बता दू आप को केदारनाथ धाम एक हिल स्टेशन भी है जो पहाड़ी पर बनाया गया है जिसकी ऊंचाई काफी ऊपर है एक तरफ 22,000 फीट ऊंची केदारनाथ पहाड़ी, दूसरी तरफ 21,600 फीट ऊंची कराचकुंड और तीसरी तरफ 22,700 फीट ऊंचा भरतकुंड है। इन तीन पर्वतों से होकर बहने वाली पांच नदियां हैं मंदाकिनी, मधुगंगा, चिरगंगा, सरस्वती और स्वरंदरी। ऐसा मन जाता है कि इसका साक्ष पुराण जैसा महान ग्रंथ भी मैजूद है

Char dham yatra
Photo-Social Media

Keep these things in mind while going to Kedarnath: इन बातो का ध्यान जरूर रखें केदारनाथ जाते समय

अगर आप केदारनाथ यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातो का ध्यान जरूर रखें, आप जब भी जाए तो गरम कपड़ा आपके साथ भरपूर होना चाहिए क्योंकि केदारनाथ का जो मंदिर है वह पहाड़ी पर मौजूद है काफी ऊंचाई है और वहां पर मौसम हमेशा है बदलता रहता है और बर्फबारी होता रहता है तो आप के पास (Warm Cloth)गरम कपड़ा भरपूर होना चाहिए

और पानी का बोतल अपने साथ जरूर रखें और बच्चों को ना ही ले जाए तो काफी बेहतर रहेगा यदि हो सके तो अपने पास खाने का कुछ जरूर रखें क्योंकि आपको काफी पैदल चलना पड़ेगा

ज्योतिर्लिंग
ज्योतिर्लिंग
Darshan Time: दर्शन का समय

केदारनाथ जी का मंदिर दर्शनार्थियों के लिए 6 बजे सुबह खुल जाता है फिर दोपहर में तीन से पांच विशेष पूजा होती है और कुछ देर के लिए मंदिर को बंद के कर दिया जाता है विश्राम के लिए और पुनः 5:00 दर्शन के लिए मंदिर खोला जाता है

आप यह भी ध्यान रखें रात्रि 8:30 बजे केदारनाथ (Jyotirlinga)ज्योतिर्लिंग का मन्दिर बन्द कर दिया जाता है। इसीलिए हो सके तो पहले ही दर्शन जरूर कर ले बाकी और भी मंदिर है उसका समय अलग-अलग है

Hill Station Near Kedarnath:केदारनाथ के पास हिल स्टेशन

अगर आप केदारनाथ घुमने जाते हैं तो उसके अगल-बगल में काफी हिल स्टेशन है जो आपको जरूर घूमना चाहिए, और काफी प्रसिद्ध हिल स्टेशन है आपको बहुत अच्छा लगेगा

  • Almora
  • Haridwar
  • Mussoorie
  • Rishikesh
  • Nainital

केदारनाथ के पास अद्भुत स्थान है जो आपकी छुट्टियों को बढ़ा देगा ठंड के दिन भारी मात्रा में बर्फ और बरसात के मौसम में बहुत तेज गति से पानी बहते हुए आप देख सकते हैं

Hill Station
Photo-Social Media

केदारनाथ और बद्रीनाथ यहाँ का प्रमुख तीर्थ स्थल में से एक है दोनों का दर्शन का कुछ अलग ही महत्व है ऐसा मन जाता है कि यदि केदारनाथ के दर्शन के बाद बद्रीनाथ का दर्शन नहीं जाते हैं तो आपकी यात्रा सफल नहीं होता है इसीलिये जब भी जाये तो केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन जरूर करें

इस लेख में मैंने (The best time to visit Kedarnath Dham)जाने का सही समय और जो मौसम है उसके बारे में आपको बताया है मैं उम्मीद करता हूं यह जानकरी आपको जरूर मदद करेगा

FAQ

  1. Which is the nearest station to Kedarnath?

Ans – ऋषिकेश रेलवे स्टेशन केदारनाथ से काफी नजदीक है और गौरीकुंड से लगभग 210 किमी दूर स्थित है

2. Which month is best to visit Kedarnath?

Ans – वैसे केदारनाथ महाशिवरात्रि के दिन ही खुल जाता है लेकिन अगर आप सबसे अच्छा माहीने की बात करें तो उसमें अप्रैल से जून की माहिना केदारनाथ घूमने की सबसे अच्छा माहिना मन जाता है

यह भी पढ़े-Top 10 Tourist Places in India:भारत के शीर्ष 10 पर्यटक स्थल

Wish you very happy journey !!!!

Leave a Comment