Business women Krishna Yadav

Dinesh Kumar

Business women Krishna Yadav:व्यवसायी महिला कृष्णा यादव

Business women Krishna Yadav:व्यवसायी महिला कृष्णा यादव –

कृष्णा यादव एक ऐसी महिला है जो एक दिन एक-एक पैसे का मोहताज थे घर कैसे चलाये सोचना पड़ता था लेकिन मेहनत और सही दिशा इंसान को सफल बनता है वही कहानी है बिजनेस वूमेन कृष्णा यादव की जो एक अलग ही पहचान है समाज में भला कौन नहीं जानता है कृष्णा यादव एक भारतीय उधमी हैं। वह अपने सफल अचार व्यवसाय उद्यम के लिए जानी जाती हैं

Business women Krishna Yadav
Photo- Social Media

कृष्णा यादव छोटे – छोटे काम कर अपना जीविका चलाती थी और दिल्ली के सड़कों पर घूम घूम कर अचार बेचती थी तभी उसको पता चला Food Processing Training(खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण) की और तब कृष्णा यादव ने 3 महीने की ट्रेनिंग ली

Business women Krishna Yadav Inspiring Story

कृष्णा यादव की कहानी काफी प्रेरणादायक है और आप इसे पढ़ कर जरूर गदगद हो जाएंगे, आपका भी मन करेगा कि मैं भी बिजनेस करूं कृष्णा यादव उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाली है वह एक किसान परिवार से आती है जब उसका पति बीमार पड़ गया था तो घर चलाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे घर की सारे जिम्मेदारियां कृष्णा यादव पर आ गई थी तभी उन्हें ₹500 उधार लेकर दिल्ली जाने की रुख की और दिल्ली में अपनी जिंदगी से जूझते हुए काफी मशक्कत से उसकी जिंदगी चल रही थी

Business women Krishna Yadav
Photo -Social Media

Food Processing Training करने के बाद उनके पति दिल्ली के गलियों में जाकर अचार बेचा करते थे और रोड किनारे अचार का स्टॉल लगाया करते थे शुरू में लोग बहुत कम अचार खरीदते थे क्योंकि लोगों का इतना विश्वास नहीं था शुरुआती समय में उसकी जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी हुई थी क्योंकि सारा काम खुद ही करती थी कृष्णा यादव के पास कोई अलग से मजदूर नहीं थे और कृष्णा यादव का मेहनत एक दिन रंग लाया उसको बड़े-बड़े ऑर्डर मिलाने लगे

कैसे कृष्णा यादव अपनी मेहनत के दम पर खड़ी कर ली करोड़ की कंपनी ?

क्या कोई आचार बेचकर एक बड़ी कंपनी बना सकता है तो इसका जवाब है ? हां, कृष्णा यादव एक महिला थी जिसने आचार बेचकर एक कंपनी बना दी और इस तरह से पति और पत्नी मिलकर काम करने लगे धीरे-धीरे उसकी कंपनी तेजी से बढ़ने लगी और काफी ऑर्डर मिलाने लगा तब जाकर एक बहुत बड़ी कंपनी बन गई

और आज प्रेजेंट में पांच कंपनी का मालिक है सिर्फ आचार बेचकर दिल्ली के रोड पर कृष्णा यादव छा गई और धीरे-धीरे कृष्णा यादव ने अपने साथ महिलाओं को जोड़ने का काम किया और आज कई सारी महिला उसके साथ जुड़ गई है और उन्हें भी रोजगार दीया और आज बहुत सारे महिला उनके साथ मिलकर काम कर रही हैं

Photo-Social Media

Business women Krishna Yadav को भारत सरकार ने सम्मानित भी किया है इससे हमें यह सिख मिलता है कि बिजनेस कोई छोटा या बड़ा नहीं होता हर बिजनेस में मुनाफा देगा बस तुम्हारी मानसिकता बिजनेस माइंड सेट की होनी चाहिए जिसे तुम मुनाफा बनाओगे

Leave a Comment