मीठे बोल Mithe Bol Poem

Dinesh Kumar

मीठे बोल: Mithe Bol Poem

Mithe Bol Poem, मीठे बोल

मीठे बोल

मीठे बोल Mithe Bol Poem

मीठा होता खस्ता खाजा

मीठा होता हलवा ताजा

मीठे होता गट्टे गोला

सबसे मीठे मीठे बोल

मीठे होते आम निराले

मीठे होते जामुन काले

मीठे होते गन्ना गोल

सबसे मीठे मीठे बोल

मीठा होता दाख़ छुहारा

दाग मीठा होता है शर्कर परा

मीठा होता रस का घोल

सबसे मीठे मीठे बोल

मीठी होती पूआ सुहारी

मीठी होती कुल्फी नारी

मीठे रसगुल्ले अनमोल

सबसे मीठे मीठे बोल

लेखक -सोहन लाल द्विवेदी

(Summary)सारांश

ये कविता सोहन लाल द्विवेदी द्वार लिखा गया है कविता का भावार्थ यह है कि इंसान को हमेशा मीठे बोल बोलना चाहिए जो अपना अल्फाज है उसी से भगवान का प्रार्थना भी होती है और फिर उसी से आरती भी होती है और उसी अल्फाज से दुआ भी होती है दिल के समंदर की ओ मोती है जिसने इंसान से इंसान को पहचान होती है कवि ये कहना चाहते हैं कि हमेशा हर एक इंसान एक दूसरे से अच्छे से पेश आना चाहिए हमेंशा ऐसी बानी बोलना चाहिए ताकि उसको भी अल्फाजों का कदर हो और हमें भी ऐसा कभी नहीं बोलना चाहिए कि दूसरे इंसान को ठेस पाहुंच, इंसान में तहज़ीब होना बहुत जरूरी है हमेशा एक दूसरे से अच्छे से पेश आना चाहिए

ये भी पढ़े-टेसू राजा: Tesu Raja Poem रामधारी सिंह दिनकर

प्रशन और उत्तर


Q. 1. मीठे बोल क्यों बोलना चाहिए?

Ans – मीठे शब्द बोलने से व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान बढ़ता है। लोग ऐसे व्यक्ति को अधिक महत्व देते हैं जो उनसे अच्छे तरीके से बात करता है जब हम दूसरों से (Respectfully) सम्मानपूर्वक और (Positive) सकारात्मक ढंग से बात करते हैं, तो इससे संबंधों में मधुरता आती है और लोग हमारे प्रति अधिक आकर्षित होते हैं मीठे बोल बोलना केवल दूसरों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे खुद के लिए भी फायदेमंद होता है। मीठे और सकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल करने से व्यक्ति के व्यक्तित्व में (Positivity) सकारात्मकता आती है

Q. 2. मीठी वाणी बोलने से क्या होता है?

Ans – जब हम दूसरों के साथ अच्छे तरीके से पेश आते हैं, तो हमारे मन में भी अपने प्रति (Positive) सकारात्मक भावना उत्पन्न होती है और आत्म-सम्मान में वृद्धि होती है, मीठे बोल न केवल दूसरों को खुश करते हैं बल्कि वातावरण को भी (Happy)खुशहाल बनाते हैं, जिससे हर व्यक्ति खुद को उस माहौल में सहज महसूस करता है

4 thoughts on “मीठे बोल: Mithe Bol Poem”

  1. helloI like your writing very so much proportion we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this space to unravel my problem May be that is you Taking a look forward to see you

    Reply

Leave a Comment