बढ़े चलो Badh Chalo Peom

Dinesh Kumar

बढ़े चलो: Badh Chalo Peom

Badh Chalo Peom, बढ़े चलो

बढ़े चलो

बढ़े चलो Badh Chalo Peom

वीर तुम बढ़े चलो

धीर तुम बढ़े चलो

हाथ में ध्वजा रहे

बाल दल सजा रहे

ध्वज काभी झुके नहीं

दल कभी रुके नहीं

वीर तुम बढ़े चलो

धीर तुम बढ़े चलो

सामने पहाड़ हो

सिंह की दहाड़ हो

तुम निडर हटो नहीं

तुम निडर डटो वही

वीर तुम बढ़े चलो

धीर तुम बढ़े चलो

हाथ में ध्वजा रहे

बल दल सजा रहे

ध्वज कभी झुके नहीं

दल कभी रुके नहीं

वीर तुम बढ़े चलो

धीर तुम बढ़े चलो

Writer – द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

सारांश(Summary)

इस कविता का भावार्थ यह है की कवि कहते हैं वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो यानी सिर्फ तुम आगे-आगे बढ़ो चाहे जीवन में कितनी भी समस्याएं आए आपको आगे बढ़ना चाहिए और समस्याओं का समाधान करते हुए अपने देश को रक्षा भी करना है आप के हाथ में ध्वजा लिए आगे आगे बढ़ाना है आप को पीछे मुड़कर नहीं देखना है चाहे सामने पहाड़ हो, चट्टान हो या फिर सिंह की दहाड़ हो तब भी आपको नहीं रुकना है आपको आगे ही आगे बढ़ाना है फिर कवि यह कहना चाहते हैं कि आप के हाथ में ध्वज है वह कभी झुकना नहीं चाहिए और ना ही कभी रुकना चाहिए यानी आगे ही आगे आपको बढ़ाना चाहिए मुसीबत कैसे भी हो और समस्या का सामना हमें डटकर करना चाहिए

ये भी पढ़े –IRCTC New Rule: रेलवे ने बदला Reservation का नियम

बढ़े चलो कविता के प्रश्न उत्तर

Q. 1 बढ़े चलो कविता का सारांश

Ans – बढे चलो कविता का सारांश यह है कि कवि यह कहना चाहते हैं कि आपके जीवन में कितनी भी समस्याएं हो, आपको निरंतर अपने पथ पर चलना चाहिए, अपने मार्ग से कभी भटकना नहीं चाहिए, सामने पहाड़ है, चट्टान है, सिंह की दहाड़ हो तब भी आपको रुकना नहीं है सिर्फ आगे और आगे बढ़ना है किसी भी समस्याएं पर और आपने जो झंडा हाथ में थमा है उसे भी झुकने नहीं देना है उसे भी लेकर निरंतर आगे बढ़ना है

Q.2 वीर तुम बढ़े चलो के कवि

Ans – द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

2 thoughts on “बढ़े चलो: Badh Chalo Peom”

  1. I loved as much as youll receive carried out right here The sketch is tasteful your authored material stylish nonetheless you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike

    Reply

Leave a Comment